मेरठ. पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में हुई शमीम नाम के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा और कार बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक साल भर पहले हुई पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपियों ने अपने ही दोस्त शमीम की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


शमीम से बदला लेने के लिए हुई हत्या
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले शमीम ने करीब साल भर पहले सबके सामने अपने दोस्त मोंटी की पिटाई कर दी थी. पिटाई से अपमानित हुए मोंटी ने बदला लेने की ठानी. मोंटी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शमीम की हत्या का प्लान बनाया. मोंटी ने उसकी हत्या के लिए अपने दोस्त राजू और संदीप को राजी किया


धोखे से बुलाकर शमीम को मारी गोली
पुलिस ने बताया कि तीन जनवरी की रात मोंटी ने शमीम को फोन कर पालमपुर के पास मिलने बुलाया था. शमीम जैसे ही डालमपुर के पास पहुंचा वहां. पहले से ही घात लगाए बैठे मोंटी और उसके दोस्तों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में शमीम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मोंटी अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया. शमीम की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी.


पुलिस ने मोंटी की कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाली. इसी आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में मोंटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने राजू और संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई कार व तमंचा भी बरामद किया है.


ये भी पढ़ें:



आवास योजना को लेकर PM मोदी बोले- सपा सरकार ने नहीं किया काम, योगी सरकार में योजना ने रफ्तार पकड़ी


UP MLC Election: 13वें उम्मीदवार महेश शर्मा का पर्चा खारिज, निर्विरोध चुने जाएंगे 12 सदस्य