देहरादून, एबीपी गंगा। दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से सक्रिय एटीएम क्लोनिंग करने वाले शातिरों को देहरादून पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने पटेल नगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश एटीएम बदलकर भोले-भाले लोगों को चपत लगा देते थे।


दरअसल, देहरादून पुलिस को पटेल नगर निवासी ने सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धोखाधड़ी से उसके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। मामले की छानबीन के लिए देहरादून एसएसपी ने दो अलग-अलग टीमें गठित की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटेल नगर के ट्रांसपोर्ट नगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और 315 बोर सहित दो मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपये कैश और 200 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से देहरादून और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में सीधे-साधे लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में सहायता का लालच देते थे। इस बहाने वो एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से रकम उड़ा लेते थे। आरोपी पिछले कई दिनों से देहरादून में डेरा डाले हुए थे। पकड़े गए आरोपियों में से दो गाजियाबाद के रहने वाले हैं जबकि एक दिल्ली का है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।