प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों की तरफ से फायरिंग भी हुई. इस फायरिंग में तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. इसके अलावा पुलिस का एक सिपाही भी बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन बाइक और तीन तमंचे बरामद किए हैं.


ये मुठभेड़ नगर कोतवाली के रामलीला मैदान में हुई है. मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी समेत भारी पुलिस बल अन्य बदमाशों की तलाश में इलाके में काम्बिंग करते रहे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों का नाम पुनीत सोनी, फहीम सिद्दकी और सुभम जायसवाल है. इसके अलावा घायल पुलिसकर्मी का नाम कृष्णकांत है. बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दो बदमाश प्रतापगढ़ जिले के हैं जबकि फहीम प्रयागराज जिले का रहने वाला है.





90 लाख की आभूषण लूट में शामिल थे बदमाश
पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई 90 लाख के आभूषण की डकैती में शामिल थे. गौरतलब है कि नगर कोतवाली के चौक इलाके में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर 7 जनवरी की सुबह आधा दर्जन बदमाशों ने जेवरात लूट लिए थे. बदमाशों ने करीब 90 लाख की कीमत के जेवरात लूटे थे. इस डकैती के बाद पुलिस को बदमाशों की सरगर्मी से तलाश थी.


ये भी पढ़ें:



बीएसपी के पूर्व महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर गिरफ्तार, भेजा गया जेल


जेल से छूटने के बाद सोमनाथ भारती बोले- योगी राज में है अघोषित आपातकाल