गाजियाबाद, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी में पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ एनकाउंटर कर रही है। गाजियाबाद जिले में भी पिछले 24 घंटों में पुलिस ने तीन एनकाउंटर हुए हैं। एनकाउंटर में पुलिस ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पहला एनकाउंटर शुक्रवार तड़के हुआ है। मोदीनगर पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम है।
विजय नगर में मुठभेड़
शुक्रवार शाम एक और एनकाउंटर में पुलिस ने इनामी बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि विजय नगर इलाके से एक बोलेरो पिकअप चोरी करने वाले बदमाश एलएनटी चौराहे के पास सिद्धार्थ विहार में उस गाड़ी को ठिकाने लगाने की फिराक में है। सूचना पाते ही क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाना की संयुक्त टीम ने बदमाशों के घेराबंदी की। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं, पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई जबकि दो भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से अवैध हथियार और चोरी की बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की है। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है। बदमाश का नाम आदिल है और वो चर्चा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया है कि फरार बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
25 हजार का इनामी बदमाश सनी गिरफ्तार
शनिवार तड़के गाजियाबाद जिले में पुलिस की एक और मुठभेड़ हुई। थाना कोतवाली घंटाघर इलाके में बदमाश सनी किसी वारदात को अंजाम देने आया था जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने सनी को दबोचने का प्लान बनाया और उसकी घेराबंदी की। एक मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सनी पर हत्या और लूट के 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं। सनी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था।