ग्रेटर नोएडा: पशु चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार बरामद किए हैं।
![ग्रेटर नोएडा: पशु चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार police arrested three criminals during an encounter in Greater Noida ग्रेटर नोएडा: पशु चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/25100139/badmash-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चोना रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। गोली लगने से बदमाश घायल हो गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश भैंस चोरी कर भाग रहे थे।
दरअसल, डायल 100 की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चौना गांव से पशु चोरी कर भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और हापुड़ बॉर्डर पर घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान बाकी तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सानू, पप्पू और मेहन्दी के रूप में हुई है। तीनों बदमाश गांव खिचरा हापुड़ के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचे, जिंदा कारतूस, एक पशु और पिकअप गाड़ी बरामद की है। फिलहाल पुलिस बाकी बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)