Greater Noida Encounter: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में राहगीरों से तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चमका देकर मौके से फरार हो गया. बदमाश पूर्व में बिजली विभाग में तैनात जेई से नगदी ओर मोटरसाइकिल लूट के मामले में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने बदाशों के पास से तमंचे, जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, लूट के 2000 रुपये बरामद किए हैं. रबूपुरा थाना पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हथियार के बल पर करते थे लूटपाट
शातिर बदमाश सड़क पर राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करते थे. बदमाश दर्जनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, लूट के पैसे, मोबाइल और बाइक बरामद की गई है. वहीं, शातिर बदमाशों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश को खोजने का प्रयास कर रही है. सभी बदमाश गैंग बनाकर राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस पर की फायरिंग
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शातिर बदमाश सूनसान स्थान पर राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. शातिर बदमाश दर्जनभर से ज्यादा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. रबूपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान शातिर बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देख कर शातिर बदमाश अलग दिशा में भागने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो शातिर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली लग गई. इनका एक साथी मौके से फरार हो गया है.
साथियों की तलाश जारी
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, जो राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट किया करते थे. इन शातिर बदमाशों ने बिजली विभाग के जेई से लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है. बदमाशों के अन्य साथियों को भी पकड़ने की कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों से बड़ा खुलासा, बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का किया था इस्तेमाल