फिरोजाबाद: लोगों को फोन कर लॉटरी का झांसा देने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठग लोगों को लॉटरी का लालच देकर उनके खाते से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे.
![फिरोजाबाद: लोगों को फोन कर लॉटरी का झांसा देने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार, दो आरोपी फरार Police arrested three cyber thug in Firozabad ANN फिरोजाबाद: लोगों को फोन कर लॉटरी का झांसा देने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार, दो आरोपी फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/5d9ef8de210f2a8a47e2b1c620dc2086_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firozabad Police: फिरोजाबाद पुलिस ने लोगों को लॉटरी निकलने का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के लोग हैं. तीनों आरोपी कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दो आरोपी छापेमारी के दौरान फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार
साइबर क्राइम सेल और थाना मटसेना पुलिस ने इसका खुलासा किया है. जितेंद्र सिंह गुर्जर नाम के शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी. उसने बताया कि उसके फोन पर ठगों का लॉटरी के लिए फोन आया था. 25 लाख की लॉटरी की लालच देकर ठगों ने उसके खाते से पैसे निकाल लिए. मामले का पता चलने पर उसने पुलिस से शिकायत की.
जांच में जुटी पुलिस की टीम गिरोह के सरगना तक पहुंच गई. पुलिस ने छापा मारकर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ठगों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह फर्जी सिम लेकर लोगों को फोन करते थे. वो फोन पर कहते कि हम वोडाफोन या किसी दूसरी कंपनी से बोल रहे हैं. लोगों को फोन पर बताया जाता कि उनकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है. इस तरह से वे लोगों से अपने अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे.
पुलिस ने तीन ठग सोनू, चंद्रपाल और अनिल को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कानपुर के रहने वाले हैं. दो आरोपी सागर और संजय फरार चल रहे हैं. ठगों के पास से मोबाइल, रुपये और मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें:
UP: विपक्ष ने की BJP को घेरने की तैयारी, 'जन आशीर्वाद यात्रा' के मुकाबले 'भाजपा हटाओ यात्रा' होगी शुरू
धर्मांतरण मामला: लापता छात्रा के वीडियो से आया ट्विस्ट, कहा- मर्जी से किया धर्म परिवर्तन, इस्लाम में मेरी आस्था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)