Greater Noida: गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी करने वाला मेवाती गैंग दबोचा गया, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एटीएम काटकर कैश चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है. इसके तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने हाल ही में दनकौर में एक एटीएम काटकर चोरी की थी.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर कैश चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान मेवाती गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम मशीन से चोरी किए गए ढाई लाख, एक मोटरसाइकिल व दो तमंचे बरामद किए हैं. इन बदमाशों ने तीन दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र से एक एटीएम मशीन को काटकर 17 लाख 45000 रुपये की चोरी की थी. इनका दस लोगों का गिरोह है, अभी इनके 7 साथी फरार है.
हाल ही में दनकौर में दिया था वारदात को अंजाम
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में 3 दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने उसमें रखे 17 लाख 45000 रुपये चोरी कर लिए थे. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. आज ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने इसी मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एटीएम मशीन से चोरी किए हुए ढाई लाख रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि, यह लोग मेवाती गैंग के सदस्य हैं. इनका 10 लोगों का गिरोह है, जो इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. यह लोग एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखे कैश को चोरी किया करते थे और वहां से फरार हो जाया करते थे. इसी तरह की दर्जनों घटनाओं को यह लोग अंजाम दे चुके हैं. दनकौर में भी इन्होंने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था.
दस लोगों का गिरोह, 7 की तलाश जारी
डीसीपी अभिषेक झा ने बताया कि, एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर कैस चोरी करने के मामले में जेवर थाना पुलिस ने मेवाती गैंग के तीन शातिर बदमाशों को देर रात गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान नासिर, इमरान और शाहिद नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभी भी इनके गिरोह के 7 सदस्य फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
इस तरह देते थे चोरी का अंजाम
शातिर अपराधियों का यह गिरोह पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश में भी एटीएम मशीन काटकर कैस चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 10 लोगों का यह गिरोह मेवातियों का है. इसमे में कुछ लोग हरियाणा के रहने वाले हैं और कुछ गौतम नगर के जेवर के रहने वाले हैं. यह सभी मेवाती हैं. यह लोग एटीएम बूथों की रेकी किया करते थे, जिस एटीएम पर गार्ड नहीं होता था उसको यह निशाना बनाते थे और रात के करीब 2 से 3 के बीच एटीएम मशीन पर पहुंच जाया करते थे और वहां पहुंचकर गैस कटर से मशीन को काट दिया करते थे और कैश चोरी करके फरार हो जाया करते थे, यह अपने रिश्तेदारों में ही छुप जाया करते थे.
ये भी पढ़ें.
Opium Recovered in Farrukhabad: झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही 50 लाख की अफीम बरामद, तीन गिरफ्तार