नोएडा: ऑटो चालक की हत्या के मामले पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
30 सितंबर को एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटे हुए ऑटो को भी बरामद कर लिया है।
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में ऑटो लूटकर उसके चालक की हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ उस वक्त हुई जब बदमाश लूटे हुए ऑटो को बेचने की फिराक में थे। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से कब्जे से लूटे हुए ऑटो के साथ दो तमंचे और एक चाकू बरामद किया है।
तीनों बदमाशों की पहचान रोहित, नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर और माखन उर्फ मदन के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है बीते 30 सितम्बर को सैक्टर 88 के पार्क में ट्यूबवेल के पास से एक अज्ञात शव मिला था जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। बाद में शव की शिनाख्त रजनेश के रूप हुई थी। रजनेश और उसका परिवार बुलंदशहर का रहने वाला है और रजनेश नोएडा में सेक्टर 71 से बरौला टी पॉइंट के बीच ऑटो चलाता था। रजनेश 30 सितम्बर को ऑटो लेकर निकाला था और इसके बाद इसके बाद से गायब था।
पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की और मुखबिरों का जाल बिछाया तो इनपुट मिला कि एक लूटे हुए ऑटो को कुछ लोग बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने सेक्टर सैक्टर 88 के पुश्ते के पास बदमाशो की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। अपने आप को घिरा देख तीनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें 3 बदमाशों को पैर में गोली सगी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ ऑटो, दो तमंचे और एक चाकू बरामद किया है। बदमाश नोएडा सेक्टर 43 के पार्क में बनी झुग्गियों में रह रहे थे और वहीं से लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस अब इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।