गाजियाबाद. बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में से दो शूटर भी हैं. बतादें कि इससे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसे जेल भेज चुकी है. विधायक के मामा की हत्या बदमाशों ने 9 अक्टूबर को सुबह गोली मारकर कर दी थी. इस हत्याकांड से इलाके में खलबली मच गई थी. पुलिस पर इस हत्याकांड का खुलासे में देरी करने पर सवाल उठ रहे थे.
पुलिस ने कहा कि इस हत्याकांड से जुड़े हुए जो भी आरोपी हैं लगातार उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. बतादें कि बीजेपी विधायक पुलिस की थ्योरी पर सवाल भी उठा चुके हैं. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि हत्याकांड में विधायक के भाई गिरीश भी शामिल है. वे फिलहाल फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि शूटरों का नाम विपिन मिश्रा, अर्पण चौधरी और मनोज है. जबकि एक आरोपी जितेंद्र त्यागी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
इस हत्याकांड में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज की जांच की. इसके जरिए आरोपियों की शक्ल की पहचान की गई. पुलिस की सर्विसलांस टीम के आधार पर इनकी धरपकड़ की गई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जितेंद्र त्यागी को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. जितेंद्र ने इस मामले में खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि शूटरों के बारे में उसने जानकारी दी थी. साथ ही जितेंद्र ने विधायक के बड़े भाई गिरीश का नाम भी लिया था. उसने बताया कि इनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है.
ये भी पढ़ें: