मथुरा. लोगों से सोशल मीडिया के जरिए ठगने वाले टटलू गिरोह पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. मथुरा में पुलिस ने गुरुवार को गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए चार महंगे मोबाइल फोन और चोरी की दो बाइक बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए OLX और PayTM के जरिए विज्ञापन देकर कई लोगों से ठगी के आरोप है.


पुलिस अधीक्षक (देहात) उदयराज सिंह ने इस बारे में जानकारी भी दी है. उन्होंने बताया कि बरसाना थाना पुलिस ने टटलू गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा गया है.


बतादें कि इससे पहले बीते महीने पुलिस ने मथुरा से तीन टटलुओं को गिरफ्तार किया था. ये ठग नकली सोने की ईंट को असली बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. आरोपियों का नाम शेर शुबुद्दीन, अमजद और रमजाद है. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल और नकली सोने की ईंट को बरामद किया था.


ये भी पढ़ें:


Sushant Singh Rajput Suicide case में नया मोड़, संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी पुलिस