Meerut News: मेरठ में जल निगम के जेई महबूब उल हक की 6 साल की बच्ची के अपहरण और फिर पुलिस की घेराबंदी से बच्ची को छोड़कर भागने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी में सर्विलांस ने बड़ी मदद की. पुलिस जब बदमाशों का पीछा करते हुए रात में नौचंदी मैदान पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे बदमाशों को भागते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश की पहचान आकाश, दूसरे की राजू के रूप में हुई दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जबकि तीसरे बदमाश का नाम अजय है.


मेरठ के शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले महबूब उल हक जल निगम में जेई हैं, उन्होंने 6 महीने पहले अपने ड्राइवर आकाश को 50 हजार रुपये की चोरी के आरोप के नौकरी से हटा दिया था. जल निगम में कर्मचारी राजू से भी उनका विवाद हो गया था. आकाश और राजू आपस में दोस्त हैं. दोनो ने बदला लेने के लिए महबूब की बेटी मायशा के अपहरण का छह दिन पहले ही प्लान बनाया था. उसी प्लान के हिसाब से तीनों बदमाशों ने सोमवार का दिन बच्ची के अपहरण के लिए मुकर्रर किया था.


सीसीटीवी में कैद हो गई थी अपहरण की वारदात
मामला नौचंदी थाना इलाके के शास्त्री नगर का था. जल निगम के जेई महबूब की बेटी मायशा को सोमवार दोपहर को स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर से कार सवार बदमाश अपहरण करके ले गए थे. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाशों ने फोन करके फिरौती भी मांगी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और इसी घेराबंदी से घबराए बदमाश करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची को घर से कुछ दूरी पर छोड़ भागे थे. पुलिस ने जब महबूब से पूछताछ की तो पुलिस को एक बड़ा क्लू मिल गया और इसी के आधार पर पुलिस बदमाशों तक जा पहुंची.


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूर्व ड्राइवर आकाश मुख्य साजिशकर्ता है और हमें शुरू से ही उसी पर शक था. नौचंदी में तीनों बदमाश कुछ बड़ा प्लान कर रहे थे और तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ में घायल हो गए. आकाश और राजू के पैर में गोली लगी है और इनका तीसरा साथी अजय भी पकड़ा गया. इनके पास से दो तमंचे, अपहरण में इस्तेमाल कार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आकाश और राजू ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए बच्ची का अपहरण किया था.


ये भी पढे़ं: अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले पर आ सकता है कोर्ट का फैसला, जानें- पूरा मामला