शामली: जनपद शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए तीनों शातिर लुटेरों ने जिले के कई ढाबों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू- ओदरी मार्ग का है, जहां मुर्गी फार्म के नजदीक पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, ढाबों से लूटी गई रकम, लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल प्लेटिना बिना नंबर वाली बरामद की.
पकड़े गए बदमाशों ने करीब एक माह पहले मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित पंजाबी ढाबा जयसिंह राजा फॉर्म में नगदी व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था और बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. फिलहाल तीनों शातिर लुटेरों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या में पहली बार वर्चुअल दीपोत्सव का आयोजन करेगी योगी सरकार, ऐसे लगेगी हाजिरी