ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने मुठभेड़ बाद तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर विशाखापट्टनम से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सप्लाई करते थे. तस्करों के पास से पुलिस ने 300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद और तीन तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है. मुठभेड़ को दौरान में तस्करों को गोली लगी है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दरअसल, जारचा पुलिस को सूचना मिली कि एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य विशाखापट्टनम से गांजा लेकर गाजियाबाद में बेचने के लिए आ रहे हैं. पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के एनटीपीसी रोड के पास वाहनों की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने एक कैंटर को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखने के बावजूद कैंटर नहीं रूका और उसमें सवार तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.



पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस दौरान तीनों बदमाश घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गांजा तस्करों की पहचान मोनू, छत्रपाल उर्फ प्रमोद और उम्मीद के रूप में हुई है. मोनू अलीगढ़ का रहने वाला है जबकि छत्रपाल उर्फ प्रमोद हाथरस का रहने वाला है. उम्मीद दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है. तीनों पिछले काफी वक्त से तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे.


यह भी पढ़ें:



यूपी: ससुराल में पत्नी को नहीं दे पाया सौ रुपये, युवक ने ट्रेन से कटकर दे दी जान


यूपी: मेरठ में नकली नोटो का कारोबार करने वाले तीन जालसाज धरे गये, ढाई लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद