पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बीस किलो गांजे का साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
अमेठी में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से पास से पुलिस ने 20 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
अमेठी, एबीपी गंगा। अमेठी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत स्वाट व पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से बीस किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी मौलवी खुर्द नहर पुhgnfलिया के पास कुछ लोग भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने के लिए जमा हुए हैं। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सभी को मौके से धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की पहचान राजकुमार सरोज निवासी ग्राम पूरे महतो मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज, जगदीश कुमार निवासी पूरे लाल साहब मजरे रामगढ़ी थाना जामो व मोहम्मद सईद निवासी कुम्भी आइमा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
तीनों के पास से तलाशी के दौरान बीस किलो गाजा बरामद हुआ। गांजे की कुल कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।