नोएडा: आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, विधायकों के फर्जी लेटरहेड का करते थे इस्तेमाल
दिल्ली और यूपी के विधायकों का फर्जी स्टांप और लेटरहेड इस्तेमाल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Two Arrested in Noida: नोएडा पुलिस ने दो ऐसे शातिर आरोपियों को धर दबोचा है जो बड़ी चालाकी से फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. आरोपी आधार कार्ड बनाने के लिए यूपी और दिल्ली के विधायकों का फर्जी स्टांप और लेटरहेड का इस्तेमाल करते थे.
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विधायकों के फर्जी स्टांप और लेटरहेड का इस्तेमाल करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक दादरी पुलिस थाने के अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज बनाने और उनका इस्तेमाल आधार कार्ड बनाने के लिए करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया.
फर्जी मोहर लगाकर आधार कार्ड के फार्मों पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्जीवाड़ा/धोखाधड़ी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधड़ी करने में प्रयुक्त उपकरण, दस्तावेज व 6130 रूपये बरामद:-थाना दादरी।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 28, 2021
उक्त संबंध में @AdcpGreno द्वारा दी गई बाइट @Uppolice pic.twitter.com/pMZOsQ3l2q
विधायक तेजपाल नागर और विधायक हाजी यूनुस के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडेय ने बताया, ‘‘आधार कार्ड बनाने के लिए आरोपी दादरी के विधायक तेजपाल नागर और दिल्ली के विधायक हाजी यूनुस के जाली लेटरहेड और यहां तक कि उनके हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल कर रहे थे.’’ दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: