UP: ई रिक्शा के लिए हुई थी दो मासूमों की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
Double Murder in Meerut: मेरठ में दो किशोरों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Double Murder in Meerut: मेरठ में हुई दो किशोरों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने किशोरों की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे पुलिस ने जो वजह बताई है वो बेहद चौंकाने वाली है. पुलिस ने वारदात में शामिल हथियार को बरामद कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ई रिक्शा के लिए हुई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि दोनों किशोरों की हत्या ई रिक्शा के लिए हुई थी. हत्या की ये वारजात किठौर थाना इलाके में 28 अगस्त की है. पुलिस ने वारदात में शामिल जाहिद और शौकीन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने धारदार हथियार से किशोरों की हत्या कर दी थी.
पुलिस लाइंस में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में किठौर थाना क्षेत्र के रहने वाले जाहिद और अमरोहा के रहने वाले शौकीन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गई ई रिक्शा भी बरामद हुई है.
दरअसल, आरोपी जाहिद ने शौकीन के साथ मिलकर ई-रिक्शा लूटने के उद्देश्य से दोनों किशोरों के कत्ल की प्लानिंग की थी. दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले ई रिक्शा किराए पर लिया और फिर मासूमों का अपहरण कर लिया. इसके बाद उनका गला घोंटकर चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. फिर दोनों के शवों को फतेहपुर नारायण के जंगल मे एक बाग में फेंक दिया था. सादिक और अमन की हत्या के बाद जाहिद ने लूटा गया ई-रिक्शा शौकीन को 50 हजार रुपये में बेचा था.
जेल भेजे गए दोनों आरोपी
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किशोरों से लूटा गया ई-रिक्शा और कत्ल में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: