हाथरस: अमरीश शर्मा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्याकांड में फरार चल रहे 25 -25 हजार के दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 4 आरोपियों में पुलिस की गिरफ्त में आए इन दो आरोपियों की पहचान रोहिताश शर्मा और निखिल शर्मा के रूप में हुई है. एक आरोपी ललित शर्मा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


25-25 हजार का इनाम था घोषित
बुधवार को आगरा एडीजी जॉन राजीव कृष्ण किया दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. एक लाख रुपये का इनामी गौरव शर्मा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.


बदमाशों ने मारी गोली
पूरा मामला हाथरस के नोजरपुर गांव का है. गांव में रहने वाले अमरीश शर्मा खेत में आलू की खुदाई करवा रहे थे तभी एक चार पहिया वाहन में चार से पांच लोग आए और खेत में ही फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से अमरीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी और पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद किए थे.


छेड़छाड़ से जुड़ा है मामला
बता दें कि मामला छेड़छाड़ से जुड़ा है. अमरीश शर्मा की बेटी ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में गौरव जेल भी गया था लेकिन हाल ही में वो जेल से जमानत पर बाहर आ गया था. इसी के बाद से गौरव शर्मा अमरीश के परिवार से रंजिश रखने लगा था और नतीजा ये हुआ कि अमरीश की गोली मारकर हत्या कर दी गई.


इंसाफ की गुहार
पूरे मामले को लेकर पीड़िता का कहना है कि, पापा पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. एबीपी न्यूज के माध्यम से पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से से इंसाफ की गुहार लगाई है. इसके अलावा पीड़िता ने कहा कि, गौरव कहता था कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा.


ये भी पढ़ें:



हाथरस मामले में मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित, पीड़िता ने सीएम से लगाई इंसाफ की गुहार


UP: भीख मांगने के बहाने घर में घुसती थी महिला चोर, पुलिस ने बरामद किये चार लाख कीमत के 26 मोबाइल