ग्रेटर नोएडा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के कुछ ही दिनों में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक बदमाश घायल हुआ है. हालांकि मुठभेड़ के दौरान अन्य दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस बाकी बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पैसा के लालच में दंपति की हत्या की थी.
दंपति के घर जाता था मास्टरमाइंड
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को दंपति से पैसा और ज्वैलरी मिलने की उम्मीद थी. चारों बदमाशों ने पैसे व ज्वेलरी के लालच में पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, वारदात के मास्टरमाइंड का पहले से ही बुजुर्ग दंपति के घर पर आना जाना था. मोबाइल कॉल डिटेल से हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस को काफी मदद मिली. घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने बुजुर्ग के साथ बैठकर शराब पी थी.
मोबाइल कॉल डिटेल से मिली मदद
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में मोबाइल कॉल डिटेल से काफी मदद मिली. मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अलीगढ़ का रहने वाला रोहित पिछले काफी समय से नरेंद्र नाथ के संपर्क में था. साथ ही रोहित मध्य प्रदेश के कुछ लोगों से संपर्क में भी था. इनमें से एक मोबाइल नंबर से घटना वाली रात करीब 1.08 बजे ग्वालियर के लिए ओला कैब बुक की थी. यहीं से पुलिस को जांच में सही दिशा मिली. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार को नवादा गांव में दबिश देकर देव शर्मा को धर दबोचा. देव शर्मा घटना के मास्टरमाइंड रोहित के कमरे पर मौजूद था. देव शर्मा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटना में शामिल तीन अन्य वांछित विशन भदौरिया, मास्टरमाइंड रोहित और सुभाष की तलाश में जुट गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एटीएस गोल चक्कर के पास बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो तीनों बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो फरार हो गए. घायल बदमाश की पहचान विशन सिंह भदौरिया के रूप में हुई है. वहीं, घटना का मास्टरमाइंड रोहित व सुभाष फरार है.
आरोपी देव शर्मा ने पुलिस को बताया कि रोहित और सुभाष ने उसे बताया था कि नरेंद्र नाथ के घर से बहुत पैसा और सोना-चांदी हाथ लगेगा और उधार के दो लाख रुपये भी नहीं देने पड़ेंगे.
ग्रेटर नोएडा में हुई थी बुजुर्ग दंपति की हत्या
सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति नरेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुमन नाथ की गुरुवार रात हत्या कर दी गई थी. घर के बेसमेंट में नरेंद्र नाथ की गला दबाकर और उनकी पत्नी सुमन नाथ की हत्या कमरे में गोली मारकर की गई थी.
ये भी पढ़ें: