गोरखपुर: अधिवक्ता हत्याकांड में पिता-पुत्र गिरफ्तार, घास छीलने को लेकर हुए विवाद में मारी थी गोली
गोरखपुर में अधिवक्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया था.
![गोरखपुर: अधिवक्ता हत्याकांड में पिता-पुत्र गिरफ्तार, घास छीलने को लेकर हुए विवाद में मारी थी गोली police arrested two accused over advocate murder in gorakhpur uttar Pradesh ann गोरखपुर: अधिवक्ता हत्याकांड में पिता-पुत्र गिरफ्तार, घास छीलने को लेकर हुए विवाद में मारी थी गोली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/29021213/gorakhpur-murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर, नीरज श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस ने चंकी पाण्डेय और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अधिवक्ता राजेश्वर पाण्डेय की हत्या पीठ में गोली मारकर की गई थी. घर के सामने घास छीलने के मामूली विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया था.
पुलिस लाइन्स सभागार में एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोरखपुर के गगहा इलाके के शिवपुर गांव में 16 अगस्त को घर के सामने घास छीलने की बात को लेकर विवाद हो गया. आरोपियों ने अधिवक्ता राजेश्वर पाण्डेय की पीठ में गोली मार दी. इलाज के दौरान ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. मृतक राजेश्वर पाण्डेय के पुत्र आदित्य पाण्डेय ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 504, 34 के तहत ब्रह्मा पाण्डेय पुत्र देवीशरण पाण्डेय, चंकी पाण्डेय, उसके पिता महेश्वर पाण्डेय और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
दो नामजद आरोपी और साजिश करने और ओरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. शुक्रवार को अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को बड़हलगंज के साउखोर तिराहा पर 28 अगस्त की सुबह 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया. दोनों की पहचान गगहा इलाके के शिवपुर सुकरौली गांव के रहने वाले चंकी पाण्डेय उर्फ प्रेम कुमार पाण्डेय और उसके पिता महेश्वर पाण्डेय के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से 12 बोर का तमंचा बरामद किया गया है.
एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपुर सुकरौली गांव में हुई हत्या के दो आरोपियों को पुलिस को तलाश रही थी. उन्होंने बताया कि पिता और पुत्र के साउखोर तिराहे पर खड़े होने की पुलिस को सूचना मिली. वे कहीं भागने की फिराक में साधन का इन्तजार कर रहे थे. साउखोर तिराहे से थोड़ा पहले मुखबिर ने तिराहे पर खड़े दो व्यक्तियो की तरफ इशारा कर बताया कि वही दो व्यक्ति है जो वांछित हैं. पुलिस टीम को देखकर दोनों सकपका गए और भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ में मुख्तार अंसारी के लिए काम करने वाले गुर्गे बन गए बिल्डर, जमीनों पर किया कब्जा
रायबरेली में सड़क पर उतरे सपा यूथ विंग के कार्यकर्ता, JEE-NEET परीक्षा का किया विरोध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)