मेरठ. पश्चिमी यूपी के मेरठ में फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस शातिर अंतरराज्यीय गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप व कैश बरामद किया है. मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के अमित पाठक ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.


अमित पाठक ने अपनी शिकायत में बताया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो का दुरुपयोग कर उसके नाम से बैंक आफ बडौदा का क्रेडिट कार्ड बनवा लिया था. ठगों ने अमित के क्रेडिट कार्ड से करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि स्वैप करा ली थी.


क्रेडिट कार्ड से करते थे ठगी
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपनी करतूतों का चिट्ठा खोल दिया है. आरोपियों ने बताया कि वे लोगों से क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनके कागजात की फोटो कॉपी पर साइन करा लेते थे. इसके अलावा उनसे आवेदन फॉर्म भी भरवा लिया जाता था. इसके बाद ठग तय करते थे कि किस व्यक्ति के डॉक्यूमेंट्स पर उन्हें क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा लिमिट मिल सकती है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी फाइल को रिजेक्ट बता देते थे और बाद में फर्जी सिम लेकर क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड कराते थे.


मौज-मस्ती के लिए करते थे ठगी
आरोपियों ने आगे बताया कि जब बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड डिलीवर कराया जाता था, तो वे उसे फर्जी पते पर प्राप्त कर लेते थे. क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के बाद पेट्रोल पंप, ज्वैलरी शॉप पर स्वैप करवाकर कैश करा लेते थे. आरोपियों ने बताया कि वे मौज-मस्ती और शौक करने के लिए ठगी करते थे.


ढाई लाख रुपये कैश बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल, लैपटॉप ढाई लाख रुपये कैश व एक कार बरामद की है. आरोपियों का नाम सरोस अहमद सैफी और मो. दानिश के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. सरोस अहमद बीएएससी और दानिश बीकॉम पास है.


ये भी पढ़ें:



यूपी में सिपाही से लेकर थानेदार के तबादलों पर हंगामा, रडार पर कई SSP


यूपी: मैनपुरी में सनकी पति ने फावड़े से काट डाली पत्नी की गर्दन, बेटा बोला- पिता मानसिक रोगी