Encounter in Noida: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस (UP Police) की गोली से घायल हो गया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से मोबाइल छीनते थे.


पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ सेक्टर 56 इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया बीते कुछ दिनों से सुबह के समय मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी को देखते हुए आज सुबह सेक्टर 56 में होटल रेडिएशन के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आते दिखे. पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरे बदमाश को कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया गया. 


बदमाश से पूछताछ जारी
घायल बदमाश का नाम रोहित जाटव और उसके दोस्त का नाम सिद्धार्थ शर्मा है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ये बदमाश मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को अपना निशाना बनाता था. बदमाश मोबाइल स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. जांच में पता चला है कि दोनों बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, वही दूसरे बदमाश से पूछताछ की जा रही है. बदमाशों के पास से चार लूटे हुए मोबाइल, तमंचा, कारतूस और एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: गठबंधन के लिए शिवपाल ने अखिलेश यादव को दिया 11 अक्टूबर तक का वक्त, ओवैसी को लेकर दिया बड़ा बयान


सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- गरीबों को अब मुफ्त में मिलता है एलपीजी सिलेंडर