मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के नौचंदी में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक को गोली लग गई। पुलिस ने दो बदमाशों को अपनी हिरासत में लिया है।


दरअसल, ये चोर शास्त्री नगर में बंद पड़े एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। कॉलोनी में गश्त कर रहा चौकीदार जब वहां से गुजरा तो उसे मकान में चोरी का अंदेशा हुआ जिसकी सूचना उसने वहां लोगों को दी। इसके बाद आस-पास के लोगों ने मकान को घेर लिया और पुलिस को इसकी खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को मकान से बाहर आने को कहा। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अपनी हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।


पड़ोस में रहने वाली सीमा शर्मा ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति शहर से बाहर गए हुए थे इसलिए उनका मकान बंद पड़ा था। बुधवार रात कॉलोनी का चौकीदार अचानक उनके घर पहुंचा और उस बंद पड़े मकान में हलचल होने की बात बताई। आस-पड़ोस के लोगों ने जब वहां देखा के मकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है और सभी दरवाजे भी खुले हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और साथ ही मकान को चारों ओर से घेर लिया।