कानपुर, एबीपी गंगा। योगी सरकार बदमाशों को बख्शने के मूड में नहीं है। आए दिन किसी ना किसी शहर से मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला कानपुर का है। यहां गुरुवार तड़के सीसामऊ थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो अपराधी घायल हो गए जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाशों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।


दरअसल, मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस सीसामऊ में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए और उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। हालांकि, इस दौरान अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहे।


एसएसपी अनंत देव तिवारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान राजेश बाथम व मोहम्मद फिरोज उर्फ अजमेरी को गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर नगर के कई थानों में चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान बरामद किया है। लूट के सामान की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है। गिरतार किये गए दोनों अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।