Encounter in Firozabad: यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. गिरफ्तार बदमाशों में तो एक सुपारी किलर भी है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई जिसमें सुपारी किलर पुलिस की गोली से घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने सुपारी किलर चरण सिंह और उसके साथी योगेश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चरण सिंह काफी दिनों से पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था. उसके खिलाफ सात मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि योगेश ने अपने ससुर की सुपारी चरण सिंह को दी थी. थाना रामगढ़ इंचार्ज हरवेंद्र मिश्रा को पता लगा था कि दोनों बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. पुलिस ने थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनोरा गांव के पास बदमाश को घेरने की कोशिश की. घिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बचाव में गोलियां चलाई. पुलिस की गोली पैर में लगने से चरण सिंह घायल हो गया. इस दौरान योगेश ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


20 हजार का था इनाम
अशोक कुमार शुक्ला एसएसपी ने बताया कि चरण सिंह पर 20 हजार का इनाम था. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह किसी की हत्या करने जा रहा है. यह दो बदमाश थे.


ये भी पढ़ें:


सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, स्वतंत्रता सेनानियों से की थी तालिबानी आतंकियों की तुलना


PM नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की, दिए ये अहम निर्देश