मुजफ्फरनगर: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए दो बदमाश, हथियार बरामद
मुजफ्फरनगर में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरनगर. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा है. सफेदा रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस और कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने एक हफ्ते पहले जानसठ रोड पर घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
चेकिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ दरअसल, एसआई जितेंद्र कुमार शर्मा टीम के साथ सफेद रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक नजर आए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे. संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.
थाना खतौली:- 02 लूटेरे अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार। बरामदगी- * 800 रुपये व आधार कार्ड (लूटे हुए) * 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर। * 01 चाकू * 01 मोटरसाइकिल पल्सर(चोरी की)@CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/gwbXd7ZQTp
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) January 15, 2021
क्या बोली पुलिस कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी के चांदपुर गांव के हैं. बदमाश का नाम अभिषेख उर्फ सोनू और सोनू है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों बदमाशों ने एक साथी के साथ मिलकर 7 जनवरी को जानसठ रोड निवासी सचिन तंवर के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: