भदोही: ऑक्सीजन सिलेंडर की काबालाजारी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 9 जम्बो सिलेंडर बरामद
भदोही में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किए हैं.
भदोही. क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली की संयुक्त टीम ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किए हैं. जांच में पता चला है कि एल टू हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई देने वाले ठेकेदार और उसके भाई के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. बताया जाता है कि 6 हजार से 15 हजार तक की कीमत में यह सिलेंडर बेच रहे थे.
पुलिस को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि L2 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने वाले ठेकेदार श्याम गुप्ता और उसका भाई सुग्रीव ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं.
क्राइम ब्रांच टीम ने ग्राहक बनकर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने को लेकर बात की. पुलिस के झांसे में आकर वो तैयार हो गया. इस तरह से ठेकेदार श्याम गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि L2 अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जो भी लोग दोषी हैं सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने पकड़े गए श्याम गुप्ता और सुग्रीव से 9 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर जिसमें से 6 खाली और तीन भरे सिलेंडर बरामद किए हैं. साथ ही कई उपकरण और 11 हजार कैश भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: