ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप नागर हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने खुलासा करते हुए रविवार को हत्याकांड से पर्दा हटा दिया है। पुलिस ने बतााया कि संदीप की हत्या उसी के जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम रोहित भाटी और रिंकू भडाना है। पुलिस के मुताबिक, संदीप ने कुछ दिन पहले अपने जीजा रोहित को एक पार्टी में सबके सामने थप्पड़ मारा था। आरोपी जीजा संदीप से इसी झगड़े का बदला लेना चाहता था। जिसके बाद चार दिन पहले संदीप के जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और मृतक के दोनों फोन बरामद किए हैं।


ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि रोहित 26 नवंबर को अपने साले संदीप को घर से बुलाकर गाड़ी में बैठा कर ले गया। पहले सभी लोगों ने शराब पी और उसके बाद रोहित ने संदीप के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।आरोपी संदीप के शव को गांव के ही बार नहर के पास फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में परिवार वालों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के बाद आरोपी हरियाणा पहुंच गए थे जिनको आज दनकौर थाना पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है।


बतादें कि बीते मंगलवार को अट्टा गुजरान गांव में हिंदू युवा वाहिनी के नेता संदीप नागर की हत्या कर दी गई थी। संदीप नागर का शव अगली सुबह गांव के पास बरामद किया गया। परिजनों ने संदीप की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो टीमों का गठन कर दिया था। एसपी कुमार रणविजय ने बताया था कि संदीप अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। संदीप और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।