अयोध्या, एबीपी गंगा। लखनऊ पुलिस ने टैक्स चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, कृष्णानगर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 40 लाख से अधिक की नकदी और 25 लाख से ज्यादा का सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह दिल्ली और हरियाणा के बड़े सर्राफा कारोबारियों का पैसा है और पकड़े गए दोनों युवक सिर्फ इस धंधे के कैरियर हैं। पकड़े गए आरोपियों का नाम परमेश कुमार और अनुपम शुक्ला है। इनमें से एक हरियाणा और दूसरा अयोध्या जिले का रहने वाला है।


दरअसल, पुलिस परिवहन निगम की बस में तलाशी ले रही थी। बस में तलाशी के दौरान पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया और लाखों का कैश और सोना बरामद किया। पुलिस ने उनके पास से 662 ग्राम सोना बरामद किया।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए दोनों युवक सोने, चांदी के कारोबार में टैक्स चोरी के चलते यह नकद और सोना खरीदने का काम कर रहे थे। पकड़े गए दोनों युवक सिर्फ कमीशन पर काम करने वाले कैरियर हैं। इनके पास से दिल्ली, मेरठ और लखनऊ के तमाम बड़े सोना व्यापारियों का पता चला है जिनके लिए यह कमीशन पर टैक्स चोरी वाला धंधा कर रहे थे।