नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां अचानक गोलीबारी की आवाज आनी शुरू हो गई. दरअसल, सेक्टर 14 के पास पुलिस और गांजा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. घायल बदमाश बड़े गांजा तस्कर हैं. तस्करों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये का गांजा बरामद कर लिया है.


सेक्टर 14 में हुई मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर तस्कर नोएडा के रास्ते गांजा सप्लाई के लिए दिल्ली जा रहे हैं. तस्करों की सूचना पर पुलिस ने सेक्टर 14 में चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लगने पर एक कार को रुकने का इशारा किया. वहीं, चालक ने कार रोकने के बजाय उसे गंदे नाले की तरफ मोड़ लिया और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. पुलिस की गोली से दोनों तस्कर घायल हो गए और उन्हें पकड़ लिया गया.





45 लाख कां गांजा बरामद
बदमाशों का नाम चंदन और रवि बताया जा रहा है. दोनों अंतरराज्यीय गांजा तस्कर हैं. पुलिस ने उनके पास से 1 क्विंटल 30 किलो गांजा बरामद किया. गांजे की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने एक कार, दो तमंचे व खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग गांजा को यूपी व अन्य प्रदेशों से लाकर उसे राजधानी दिल्ली व उससे सटे आस-पास के इलाकों में सप्लाई करते हैं. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें:



हाथरस, बलरामपुर के बाद अब लखनऊ में गैंगरेप की वारदात, रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये थाने के चक्कर लगा रही है पीड़िता


प्रयागराजः हाथरस मामले पर मचे कोहराम के बीच क्या है महिला सुरक्षा के दावों की जमीनी हकीकत ?