पुलिस ने शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, जानें- कैसे ATM बदलकर लगाते थे चूना
शातिर चोरों ने बताया कि जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकाल रहा होता है तो ये लोगों के पीछे खड़े हो जाते थे और पैसे निकाल रहे लोगों की मदद करने का बहाना बनाकर एटीएम पिन देख लेते।
हापुड़, एबीपी गंगा। हापुड़ की थाना सिंभावली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के पास चैकिंग के दौरान एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर ठगों से 26 हजार की नकदी, 41 एटीएम व एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए शातिर ठगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
दरअसल, पुलिस बैंक के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस में पंजाब नेशनल बैंक के पास दो संदिग्ध लोगों फरमान और वसीम को खड़े देखा। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों घबरा गए। पुलिस दोनों को थाने लेकर आई और गहनता से पूछताछ की।
तलाशी को दौरान दोनों के पास से पुलिस को 26 हजार की नगदी, अलग-अलग बैंकों के 41 एटीएम कार्ड व एक तमंचा बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि वह बड़े ही शातिर तरीके से भोले-भाले लोगों के एटीएम को बदल कर पैसे निकालते थे।
आरोपियों ने बताया के जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकाल रहा होता है तो ये लोगों के पीछे खड़े हो जाते थे और पैसे निकाल रहे लोगों की मदद करने का बहाना बनाकर एटीएम पिन देख लेते। इसके बाद एटीएम को बदलकर आसानी से पैसे निकाल लेते थे।