बुलंदशहर. बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम काटकर 21 लाख रुपये चुराने वाले दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पकड़े गए चोरों का नाम जाबिर और बबलू है. पुलिस ने चोरों के पास से एटीएम काटने के उपकरण, अवैध हथियार व पहासू थाना क्षेत्र से एटीएम काटकर चोरी किये गए 60 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.


दरअसल, पुलिस को इन चोरों के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सिकंदाराबाद से आ रही एक सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया. कार सवार रुकने के बजाय भागने लगे. पुलिस को कुछ शक हुआ और संदिग्धों का पीछा शुरू किया. घेराबंदी कर पुलिस ने दो चोरों को अपने शिकंजे में ले लिया. हालांकि, इस दौरान दो अन्य चोर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


बतादें कि फरवरी 2020 में बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर चोरी करने वाले गिरोह के शातिर सदस्यों ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर सबीतगड़ गन्ना मिल के पास लगे एटीएम को भी काट दिया था. चोरों ने इस एटीएम से 21 लाख रुपये साफ कर दिए थे. बुलंदशहर पुलिस की मानें तो दोनों ही आरोपियों का एक अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है. दोनों ने ही लूट और चोरी जैसी अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना में शामिल फरार आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली दंगों के आरोपी फैसल फारूकी को क्राईम ब्रांच ने एक दिन की रिमांड पर लिया