(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: IAS अफसरों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगो से ठगी, पुलिस ने किया बेरोजगार ठगो को अरेस्ट
UP News:बेरोजगार युवाओं ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल ऐसा किया कि अधिकारियों के होश उड गए. IAS अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दोनों बेरोजगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
Basti News: बेरोजगारी से जूझ रहे दो बेरोजगार युवाओं ने सोशल मीडिया का ऐसा इस्तेमाल किया जिसकी चर्चा प्रदेश की राजधानी तक में हो रही, यूपी ब्यूरोक्रेट्स के बड़े चेहरों का प्रयोग कर उनकी फेसबुक आईडी बनाकर भोले भाले आम लोगो को अर्दब में लेने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. साइबर टीम ने यूपी के मुगलसराय जनपद से दो ऐसे बेरोजगार युवकों को पकड़ा है जिनके पास कोई नौकरी नहीं थी और वे खाली बैठे थे, और अपने खाली समय का ऐसा इस्तेमाल किया कि बड़े बड़े आईएएस अधिकारी भी भौचक रह गए. क्योंकि उनके फोटो को लगाकर दोनो ठगो ने फेसबुक पेज बनाया और लोगों के साथ ठगी शुरू की.
ठगों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल और कूट रचित पांच आधार कार्ड बरामद किया है.एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में जानकारी दी है कि उन दोनों के पास कोई काम नहीं था जिसके कारण हुए लोग फर्जी आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर ठगने का काम करते थे, फिलहाल दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
दोनो बेरोजगार ठग गिरफ्तार
बस्ती की साइबर क्राइम पुलिस ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में बड़ी कामयाबी पाई है. प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर ठगने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों साइबर अपराधी वरिष्ठ अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर उनको ठगने का काम करते थे.अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस अत्याधुनिक साइबर उपकरणों का प्रयोग करते हुए ने मुगल सराय जिले के निवासी जितेंद्र गिरी उर्फ़ पंकज गिरी पुत्र महेंद्र गिरी 39 वर्ष और उसके साथी पिंटू पासवान पुत्र छट्ठू पासवान निवासी परशुरामपुर सिकटिया थाना अलीनगर जिला चंदौली के मुगलसराय जनपद चंदौली से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी तहखाने मामले में कोर्ट आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष नाराज, जुमे के दिन बाजार बंद का एलान