प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन में जहां एक ओर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है, तो वहीं कुछ लोग इस मौके का भी फायदा उठाने में लगे हुए हैं। सरकार की कड़ी चेतावनी के बावजूद कुछ मुनाफाखोर खाने-पीने के सामान मुंह मांगी कीमत पर बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज के मुठ्ठीगंज में सामने आया है।
एक किराना व्यापारी पर आटा, दाल, चावल जैसे रोजमर्रा के सामानों को ओवर रेटिंग कर बेचा जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की और आरोप में सच्चाई मिलने पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने किराना स्टोर के मालिक पर जरुरी सामानों की कालाबाजारी करने के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा है कि सामानों की कोई कमी नहीं हैं। लेकिन जो लोग भी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और मुनाफाखोरी करेंगे उनके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। प्रयागराज जिले में जरुरी सामानों की कालाबाजारी करने पर किसी भी दुकानदार के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है।