मेरठ: महिला टीचरों ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के बेटे को किया गिरफ्तार
ऋषभ एकेडमी मामले में मेरठ पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के बेटे अभिनव जैन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अभिनव के पिता रंजीत जैन की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिला टीचरों ने स्कूल प्रबंधक पर सैलरी न देने और अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. मामले को लेकर मेरठ के ऋषभ एकेडमी के प्रबंधक रंजीत जैन के बेटे अभिनव जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है फरार रंजीत जैन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहा है, उम्मीद है जल्द ही वो भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
डीवीआर को किया गया सील पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. अभिनव जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला टीचरों ने पिता और पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए है जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एकेडमी के सभी डीवीआर को सील कर दिया है और एक्सपर्ट के पास भेजकर उनकी फुटेज भी खंगाली जाएंगी. वहीं, पुलिस फरार रंजीत जैन की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
महिला टीचरों ने लगाई थी सुरक्षा की गुहार इससे पहले ऋषभ एकेडमी में पढ़ाने वाली महिला टीचरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई थी. महिला टीचरों ने कहा था कि जब से उन्होंने ऋषभ एकेडमी के संचालक रंजीत जैन और उनके बेटे अभिनव जैन पर सैलरी न देने, शारीरिक शोषण के लिए दबाव बनाने, शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है तब से उनपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: