Bareilly Crime News: यूपी के बरेली (Bareilly) में संघ (RSS) प्रचारक से मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मियों का संघ प्रचारक के साथ ऐसा व्यवहार करना काफी महंगा साबित हुआ है. दरअसल, आरएसएस प्रचारक की तहरीर पर दो दरोगा और 6 सिपाहियों समेत 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरएसएस के मथुरा के जिला प्रचारक आर्येंद्र कुमार अपनी बाइक से अस्पताल में अपनी मां को देखने जा रहे थे तभी किसी का फोन आ गया और वो चलती बाइक पर ही मोबाइल से बात करने लगे. जब उन्हे चलती बाइक पर पुलिसकर्मियों से बात करते देखा तो पुलिस वालो ने उन्हें रोक लिया और फिर उनके साथ अभद्रता की.
पुलिसकर्मियों ने की RSS प्रचारक के साथ अभद्रता
दरोगा अंकित कुमार और दरोगा सुनील कुमार भारद्वाज ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए संघ प्रचारक का गिरेबान पकड़ा और फिर उन्हें जमकर पीटा. फिर दोनों दरोगा 6 और पुलिसवाले उन्हें अपने साथ ले गए, इसके बाद उन्हें पुलिस की जीप में डालकर बंद पड़ी शुगर मिल में ले जाया गया. जहां सुनसान इलाके में उन्हे लाठी डंडों और बंदूक की बटों से पीटा. इसके अलावा पुलिसवालों ने उन्हें एनकाउंटर की धमकी भी दी.
संघ कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी का किया घेराव
इस घटना के बाद संघ कार्यकर्ताओं और बीजेपी के विधायक और सांसद ने करगैना पुलिस चौकी का घेराव किया. जिसके बाद दरोगा अंकित कुमार और दरोगा सुनील कुमार भारद्वाज और 6 अन्य पुलिसकर्मी पर मारपीट, लूटपाट, डकैती, अभद्रता के आरोप में सुभासनगर थाने एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सिटी एसपी रविंद्र कुमार थाना सुभाष नगर के रहने वाले हैं. उनके द्वारा तहरीर दी गई है. उनके द्वारा बताया गया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस संबंध में थाना सुभाष नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसकी विवेचना निष्पक्ष रूप से कराई जाएगी, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: