लखनऊ. कोरोना काल में केंद्र द्वारा नीट और जेईई परीक्षा आयोजित कराने के फैसले का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि, इन विरोधों के बावजूद केंद्र सरकार परीक्षा कराने पर अड़ी हैं.


इसी सिलसिले में सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस को इन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.





परीक्षा स्थगित करने की मांग
दरअसल, छात्र सभा के कार्यकर्ता राजभवन के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी सरकार से परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस राजभवन के पास पहुंची. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. आखिर में पुलिस लाठीचार्ज कर कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा.


ये भी पढ़ें:



लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बोले- माफी मांगे सरकार


इंजीनियर के तबादले पर विधायकों के बीच जमकर हुई खेमेबाजी, सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद बदले सुर