गाजीपुर, अनिल कुमार: उत्तर प्रदेश में पुलिस उत्पीड़न के मामले लगातार मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस पर आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है लेकिन पुलिस कितनी जिम्मेदारी से काम कर रही है इसका नजारा गाजीपुर के जिला अस्पताल में देखने को मिला है. यहां दिलदारनगर गांव का रहने वाला फल विक्रेता सलीम पुलिस उत्पीड़न और पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती है. पुलिस की पिटाई से सलीम का एक पैर टूट गया है. पीड़ित सलीम का आरोप है कि उसके घर में घुसकर पुलिस ने पिटाई की है जिससे उसका पैर टूट गया. सलीम का कहना है कि पुलिसवाले उससे 20 हाजर रुपए भी लेकर चले गए.


दरअसल, पुलिस पर गाजीपुर के दिलदारनगर गांव में बीती रात स्थानीय निवासी सलीम कुरैशी पुत्र स्वर्गीय अमीरूल्लाह के घर में जबरदस्ती घुसकर पिटाई करने और पैसा छीनने के आरोप लगा है. आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ भी हाथापाई भी की. एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ जमानियां को सौंप दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


वहीं, पीड़ित सलीम की पत्नी सरवरी का कहना है कि रात के वक्त घर का दरवाजा बंद करके परिवार के लेग सो रहे थे कि तभी अचानक चार से पांच पुलिस के लोग आए और दरवाजा खोलने के लिए कहा. सरवरी का कहना है कि उसके पति सलीम ने जैसे ही दरवाजा खोला तो पुलिसवाले उसे घसीटकर ले जाने लगे. विरोध करने पर थप्पड़ भी मारा. पीड़ित की पत्नी ने ये भी बताया कि पुलिसवालों ने गोली मारने की धमकी देते हुए भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं.


सरवरी का कहना हे कि पिटाई की वजह से उसका पति सलीम बेहोश हो गया इसके बाद पुलिसवालों ने उनकी जेब रखे लगभग 20 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़िता ने बताया कि पति 20 हजार रुपए फल खरीदने के लिए रखे थे. पैसे लेने के बाद पुलिसवाले सलीम को गली में ही छोड़कर चले गए. सलीम की पत्नी का कहना है कि वो पुलिस की हरकत आहत हैं, कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पीड़िता ने एसएसपी, डीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है.


वहीं, अस्पताल में इलाज कराने आए गंभीर रूप से घायल सलीम कुरैशी की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़ित सलीम कुरैशी के बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. सलीम कुरैशी का एक पैर टूट गया है.


यह भी पढ़ें:



एटा: जमीन को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, एक शख्स की मौत, महिला को लगी गोली


ग्रेटर नोएडा: कोरोना काल में कर रहे थे रेव पार्टी, 4 युवतियों समेत 11 विदेशी नागरिक गिरफ्तार