झांसी पुलिस की दंपति से बदसलूकी, महिला से की अभद्रता पति को डंडे से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
झांसी पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर जा रहे एक दंपति के साथ बदसलूकी की है. सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन से चार पुलिस वाले महिला और उसके पति के साथ अभद्रता करते हुये बुरी तरह पीट रहे हैं.
![झांसी पुलिस की दंपति से बदसलूकी, महिला से की अभद्रता पति को डंडे से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Police beaten couple in Jhansi video viral on social media झांसी पुलिस की दंपति से बदसलूकी, महिला से की अभद्रता पति को डंडे से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/02050412/Jhansi01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
झांसी. पुलिस जनता की मदद के लिये होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस का एक वीडियो इस बात की तस्दीक कर रहा है कि आम जनता के प्रति पुलिस कितनी असंवेदनशील होती जा रही. झांसी पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन से चार पुलिस वाले एक दंपति के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. यही नहीं एक पुलिस वाला पति को डंडे से पीट रहा है.
जानकारी के मुताबिक ये दंपति लॉक डाउन के दौरान किसी जरूरी कार्य से बाहर निकला था लेकिन पुलिस वालों ने उसे रोक लिया. इसके बाद पुलिस वाले महिला और उसके पति से पूछताछ करते हैं. लेकिन पुलिस वाले दंपति की बात नहीं सुनते हैं, और बहस करते हुये अभद्रता करते हैं. एक पुलिस वाला महिला के पति पर वार करता भी दिखाई दे रहा है.
इसके अलावा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गोद में बच्चा लिये हुये महिला सभी पुलिस वालों से पति को छोड़ने की गुहार लगा रही है, लेकिन किसी भी पुलिस वाले का दिल नहीं पसीजता. इसके अलावा वीडियो में महिला ये कहते हुये दिखाई दे रही है कि पति के पैर में चोट लगी है, उन्हें इस तरह ना मारें. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई है.
ये भी पढ़ें.
भूमि पूजन से पहले अलग रंग में नजर आई राम नगरी अयोध्या, आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरेंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)