महोबा, एबीपी गंगा। महोबा जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब एक एक वृद्ध महिला को सब इंस्पेक्टर ब्रजबिहारी भौंडेले ने बीच चौराहे पर बुरी तरह से पीटा। वहां मौजूद शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी अपने दरोगा का बचाव करते नजर आए। फिलहाल पुलिस का यह अमानवीय चेहरा वर्दी को शर्मसार करने वाला है।


मामला महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के गोंदी चौराहे का है। जहां दो पड़ोसी बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी वहां मौजूद वृद्ध महिला गायत्री बीचबचाव करने लगी। थाना नजदीक होने पर मौके पर पुलिस भी आ गई। मौके पर पहुंचे दरोगा ब्रजबिहारी ने बीच बचाव करा रही वृद्ध महिला को सरेआम अभद्रता करते हुए मारने लगा। इसी बीच किसी जागरूक नागरिक ने दारोगा द्वारा माहिला की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस की इस शर्मनाक करतूत से एक बार फिर खाकी कलंकित हो गई।


वीडियो वायरल होने के बाद कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव अपने स्टाफ का बचाव करते हुए वायरल वीडियो को गलत बताते हुए सिरे से नकार रहे हैं। कहते हैं कि वह तो सिर्फ महिला को अलग कर रहे थे उन्होंने हाथ नहीं उठाया ।


पीड़ित महिला गायत्री ने रोते बिलखते एबीपी गंगा को बताया कि बच्चों की लड़ाई में पुलिस आई और मुझे घसीट रहे थे। साथ ही मुझे इतनी जोर से मारा कि मुझे चक्कर आ गया। मेरे पति की मौत पहले हो चुकी है, साथ ही पुलिस ने धमकी दी कि महिला पुलिस से मारपीट कराएंगे। अगर पुलिस ही ऐसा करेगी तो हमे न्याय कहां मिलेगा।