UP Crime News: शाहजहांपुर में पुलिस और ऑटो लिफ्टर गैंग में भिड़ंत, 3 बदमाशों से सात बाइक बरामद
Crime News: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एक ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य पकड़ गये हैं. इनके कब्जे से 7 बाइक मिली हैं.
Auto Lifter Gang Busted in Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में कलान पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान ऑटो लिफ्टर गैंग (Auto Lifter Gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 7 मोटरसाइकिलों (Seven Bikes) सहित अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों से गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पुलिस जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई का कहना है कि, जो भी तथ्य पूछताछ के दौरान निकल कर सामने आएंगे उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
मुठभेड़ में तीन सदस्य गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई के निर्देशन में सीओ जलालाबाद अरविंद कुमार के जांच अभियान के दौरान कलान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पटना देवकली चौराहे से घेराबंदी कर ऑटो लिफ्टर गैंग के 3 सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों के पास से दो अदद अवैध देशी तमंचे व कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
गैंग से सात बाइक बरामद
ऑटो लिफ्टर गैंग के शातिर वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए सभी शातिर वाहन चोरों से पुलिस टीम गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में भी जानकारी हासिल करने में लगी हुई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई का कहना है कि, पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कड़ी कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए 70 अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें.