आगरा: नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 आरोपी गिरफ्तार
आगरा के खंदौली इलाके में पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा. पुलिस ने खंदौली इलाके में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल व कई उपकरण भी बरामद किए हैं.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीलीपोखर रोड पर एक फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल बनाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा. थाना खंदौली के निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पता लगा कि यह फैक्ट्री फरार आरोपी शारिक संचालित करता है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
#PSKhandauliAgra
— AGRA POLICE (@agrapolice) June 2, 2021
• नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए #थाना_खंदौली एवं #एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने 12 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
• कब्जे से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल व निर्माण करने वाले उपकरण बरामद।@dgpup @gmraj29 @IPS_SGupta pic.twitter.com/4CHxxzW4r8
पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अरमान, सनी अहमद, इकरार, समीर, शाहरुख, मुजीव, वसीम, कादिर, मुईन, गुड्डू, जीशान और शोहिद है.
ये भी पढ़ें: