आगरा. पुलिस ने खंदौली इलाके में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल व कई उपकरण भी बरामद किए हैं.


दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीलीपोखर रोड पर एक फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल बनाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा. थाना खंदौली के निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पता लगा कि यह फैक्ट्री फरार आरोपी शारिक संचालित करता है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.






पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम अरमान, सनी अहमद, इकरार, समीर, शाहरुख, मुजीव, वसीम, कादिर, मुईन, गुड्डू, जीशान और शोहिद है.


ये भी पढ़ें:


प्रियंका गांधी का सरकार से सवाल, क्या वैक्सीन के उत्पादन में 40 फीसदी का इजाफा हो गया?


यूपी: राकेश टिकैत की चेतावनी ...तो बंद कर देंगे रिलायंस के पेट्रोल पंप और मॉल