नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर-63 में फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह भारी पुलिस फोर्स कॉल सेंटर पहुंची और छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मौके से दस्तावेज और बड़ी संख्या में कंप्यूटर समेत कई लैपटॉप बरामद किए हैं.
किया जा रहा था फर्जीवाड़ा
नोएडा के सेक्टर-63 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर से देशभर में फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. यहां काम करने वाले लोग किस तरह से लोगों को निशाना बनाते थे, पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है. फिलहाल इस बात की जानकारी मिली है कि सस्ती ग्रॉसरी, फल और सब्जी दिलाने के नाम पर ये लोग जालसाजी को अंजाम देते थे. सूचना ये भी है कि इन लोगों ने शहर में कई जगह फर्जी कॉल सेंटर खोल रखे हैं.
की जाती थी इंटरनेट कॉलिंग
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये कॉल सेंटर इंटरनेट कॉलिंग से चलाया जा रहा था. यहां से ऑनलाइन सस्ती ग्रॉसरी, फल और सब्जी बेचने का झांसा दिया जाता था. कश्मीर का रहने वाला एख शख्स इस कॉल सेंटर को चला रहा था. मौके से 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कॉल सेंटर से भारी मात्रा में दस्तावेज और उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: