नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर-63 में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर चलने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में सीपीयू, डायलर और फोन भी बरामद किए गए हैं. 


विदेशी लोगों से करते थे ठगी 
आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से नोएडा में बैठकर विदेशी लोगों से कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी करते थे. पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने M/S GET IN TUCH SOLUTION के नाम से एक कंपनी बना रखी थी और ये लोग ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों से एक्सीडेंट के मामलों का अवैध रूप से डाटा खरीदकर एक्सीडेंट पर्सन से इंटरनेट कॉल कर एक्सीडेंट क्लेम कराने के नाम पर धोखाधड़ी से लाखों की ठगी करते थे.


जेल भेजे गए आरोपी 
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान अवनीश निवासी गौतम बुद्ध नगर और चंद्रमोहन झा निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई है. पुलिस को इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 18 सीपीयू, डायलर और फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की गहन जांच भी शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें:  


UP Corona Update: यूपी में सामने आए 34,379 नए मामले, अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत