ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हरियाणा में नकली सीमेंट की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा ग्रेटर नोएडा में चल रहा था। पुलिस ने मौके से लगभग 4 हजार बोरी नकली सीमेंट बरामद की है।


पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सीमेंट और सीमेंट बनाने की मशीनें बरामद की हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गई है कि गिरोह के तार कहां-कहां फैले हैं। नकली सीमेंट का काला कारोबार बिसरख थानाक्षेत्र के अलावा नोएडा इकोटेक में पिछले काफी लंबे समय से चल रहा था।


पूरे मामले पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि नकली सीमेंट बनाने वाले गैंग का सरगना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाला आलोक जैन है। यह उत्तराखंड का बड़ा शराब व्यापारी है। यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा और गाजियाबाद में नकली सीमेंट बनाने की कंपनी चलाता है। एसएसपी ने बताया कि हैबतपुर में नकली सीमेंट बनाने की कंपनी चलाने वाला गाजियाबाद निवासी चंद्र पाल फरार है।