कानपुर: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर के नौबस्ता इलाके में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![कानपुर: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Police busted fake international call centre in Kanpur Uttar Pradesh कानपुर: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/6d7715ead20b0ab1cdf47f9acdede2f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fake International Call Centre busted: यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने इंटरनेशनल फेक कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नौबस्ता इलाके में छापेमारी कर दो आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों पर फर्जी तरीके से इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने का आरोप है. ये कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नौबस्ता इलाके के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने यहां छापेमारी की.
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी दीपक भूकर ने इस मामले का खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमेरिकी नागरिकों को होम और पर्सनल लोन के बहाने ठगते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा बरामद किया है."
The accused received payments in form of gift cards, wire transfers, and Bitcoins. They would take USD 500-USD 2000 from a customer. They received Rs 5 lakhs worth payment in Bitcoin: Kanpur Additional DCP (Crime) Deepak Bhukar (30.07) pic.twitter.com/WQmnlKJ1Pa
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2021
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों को गिफ्ट कार्ड, ट्रांसफर या फिर बिटकॉइन के रूप में पेमेंट मिलती थी. एक ग्राहक से ये करीब 500 से 2 हजार डॉलर तक ठग लेते थे. आरोपियों को अभी तक पांच लाख रुपये की राशि बिटकॉइन करेंसी के रूप में मिली है. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:
BSP Prabuddh Sammelan: बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दूसरा चरण आज, मथुरा से होगा आगाज
ABP Ganga Maha Adhiveshan: सीएम धामी बोले- सरकार नहीं साझीदार के रूप में करना है काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)