गोंडा: नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
Gonda Police: गोंडा में पुलिस ने नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Police Busted Fake Pan Masala Factory: गोंडा में पुलिस ने अवैध रूप से नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली पान मसाला बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली पान मसाला बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री चल रही है. फैक्ट्री तोपखाना इलाके में पकड़ी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने पूरी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नकली पान मसाला, जरदा, गुटखा व बीड़ी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. तोपखाना इलाके में रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का नाम समसुद्दीन और तैयब अली है.
भारी मात्रा में नकली पान मसाला बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा पान मसाला, कई कंपनियों के रैपर, खाली डिब्बे बरामद किए हैं. इन दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए इनको गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से जो माल बरामद हुआ है उसको जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशाला में भेजा गया है. आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: