देहरादून, एबीपी गंगा। कुछ ही दिनों में जनता के पैसों को डेढ़ गुना बढ़ाकर वापस देने का लालच देने वाली फर्जी कम्पनी एयरवे इंटरप्राइजेज के सात शातिर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कम्पनी में ये लोग शिशु योजना उत्तराखंड का कार्ड बनाकर लोगों को कई समय से ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 46 लाख की नगदी व कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।


राजधानी के उमा विहार कॉलोनी में कुछ व्यक्तियों द्वारा ये कंपनी चलाई जा रही थी। जिसकी आड़ में इन लोगों के द्वारा रुपए जमा कराने के 15 दिन के भीतर प्रतिदिन किस्त के रूप में डेढ़ गुना रुपया वापस किए जाने का लालच देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। पुलिस ने इनके कार्यालय में छापा मारकर 46 लाख से अधिक की नगदी और कई फर्जी दस्तावेजों को भी बरामद किया है।



देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग 15 दिनों में पैसे को डेढ़ गुना वापस करने का लोगों को लालच दिया करते थे। राजधानी में पैसों को दोगना करने के नाम पर कई मामले सामने आते हैं जिसको देखते हुए पुलिस लगातार ऐसे लोगों और फर्जी तरह से संचालित होने वाली कंपनियों पर नजर बनाये हुए है, जिसके चलते ही पुलिस को ये सफलता मिली है।