कौशांबी: अवैध शराब का जखीरा बरामद, बीजेपी नेता समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी में पुलिस में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![कौशांबी: अवैध शराब का जखीरा बरामद, बीजेपी नेता समेत 8 आरोपी गिरफ्तार Police busted gang of illicit liquor in Kaushambi eight accused arrested ANN कौशांबी: अवैध शराब का जखीरा बरामद, बीजेपी नेता समेत 8 आरोपी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/24144546/Kaushambi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कौशांबी. अवैध शराब को लेकर यूपी पुलिस का अभियान जारी है. कौशांबी में पुलिस ने जहरीली शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने वैगनआर कार से अवैध शराब की सैकड़ों शीशी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने एक गैलन में 20 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया. इसके अलावा मोबाइल फोन और कुछ नगदी भी मिली. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में बीजेपी का एक नेता भी शामिल है.
बीजेपी नेता के पास सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकान भी है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. डीएम अमित कुमार सिंह एवं एसपी अभिनंदन ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब को होली और पंचायत चुनाव में खपाने की योजना थी.
अवैध शराब के काले कारोबार के खिलाफ ये कार्रवाई एएसपी, सीओ मंझनपुर, सीओ चायल की संयुक्त टीम ने की है. पुलिस को इनके पास से 363 शीशी अवैध शराब, एक गैलन में 20 लीटर स्प्रिट, 5 मोबाइल, एक वैगनार कार और कैश मिला है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है.
अंतर्जनपदीय आपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, व्यापक मात्रा में करीब 363 शीशी विंडीज कंपनी की अवैध शराब व 20 ली0 स्प्रिट बरामद, 08 नफर अभियुक्त मय वाहन गिरफ्तार #UPPolice @Uppolice @igrangealld @ADGZonPrayagraj @dgpup pic.twitter.com/0GiuwN4iYj
— SP Kaushambi (@kaushambipolice) March 23, 2021
बीजेपी नेता ने रसूख का लिया सहारा काले कारोबार का सरगना बीजेपी नेता अजय पटेल बताया जा रहा है. अजय पटेल सरायअकिल थाना क्षेत्र के कनैली निवासी है. अजय पटेल ने नशे के कारोबार को अंजाम देने के लिए सफेदपोश नेताओं का खूब सहारा लिया था. इतना ही नहीं, कानून की निगाह में पाक साफ बना रहने के लिए शराब की लाइसेंसी दुकान भी ले रखी थी. वक्त की नजाकत को देखते हुए उसने कई पार्टियों का दामन भी थामा. जब प्रदेश में बसपा की सरकार थी तो वह बसपा में सक्रिय कार्यकर्ता हुआ करता था. फिर जब सपा की सरकार आई तो वो उसमें आ गया. वर्तमान में वो बीजेपी में कार्यकर्ता था. इसके अलावा वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है. उसका गैंग प्रतापगढ़ से अवैध शराब लाकर कौशाम्बी में सप्लाई करने का काम करते थे.
ये भी पढ़ें:
यूपी: पंचायत चुनाव के कारण टल सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं, मई में एग्जाम शुरू होने की उम्मीद
बंगाल चुनाव में वोटिंग के लिए जा रहे लोगों की बस लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, कई लोग घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)